क्या रोबोट के साथ सेक्स करना संभव होगा?
दोस्तों दुनिया बहुत तेजी से विकास कर रही है। कुछ कम्पनियों ने ऐसे रोबोट भी तैयार कर लिये हैं जोकि मानव की भाषा को बोल और समझ सकते हैं। जापान के ऐरिका रोबोट के बारे मे तो आपने अवश्य ही सुना होगा यदि आप इस रोबोट की शक्ल देखते हैं तो आपको एक पल भी नहीं लगता की यह एक रोबोट है। वह एक जापानी गर्ल की तरह ही बेहद खूबसूरत भी है। हांलाकि यह सेक्स करने के लिये नहीं बनी हुई है। इसी तरह से चीन के अंदर ही ऐसे लेडी रोबोट तैयार किये जा चुके हैं जोकि इंसानों के काफी कार्यों को आसानी से कर सकते हैं। फिल्हाल जापान के अंदर तैयार किये गए रोबोट सामान्य कार्यों के अंदर सहायता के लिये हैं।
हां रोबोट के साथ आने वाले 10 सालों के अंदर इंसान सेक्स करने लगेगे। आपने सेक्स डॉल के बारे मे सुना होगा किंतु वह बोल नहीं सकती उसके अंदर जान नहीं होती। इसके विपरीत सेक्स करने वाले रोबोट न केवल बोल सकेंगे वरन आपकी भाषा को भी समझेंगे। इनके चेहरे की बनावट भी कुछ इस प्रकार से होगी कि यह देखने मे असली इंसान की तरह ही दिखेगें और इनको देख कर कोई नहीं कह पायेगा कि यह एक रोबोट है। सेक्स करने वाले इन रोबट के अंदर आर्टिफिसियल जननांग लागा दिये जाएंगे। जोकि सेक्स के दौरान उतना ही मजा देंगें जितना की इंसान इंसान के साथ सेक्स करने मे आता है।
गर्लफ्रेंड और पत्नी की जगह लोग रोबोट को अधिक महत्व देंगे?
यह सब भी आने वाले समय मे होगा।
दुनिया की कई कम्पनी ऐसे रोबोट को बनाने मे लगी हुई हैं जोकि इंसान के रिश्तों के
अंदर जगह बना सके। एक रोबोट को इंसानी रिश्तों मे जगह बनाने के लिये इंसान से
अधिक बुद्विमान होना होगा। ऐसे रोबोट को इसलिये भी अधिक महत्व देंगे एक तो
उनका कोई खर्चा नहीं होगा दूसरा वे हर काम भी बिना थके कर सकेंगे। यानि रोबोट वो
काम भी आसानी से करलेंगे जोकि इंसान आसानी से नहीं कर पाते
तो लोग
आपस मे सेक्स करना छोड़ देंगे
हां ऐसा भी हो सकता है। क्योंकि रोबोट की सेक्स क्षमता के अंदर निरंतर आसानी से सुधार किया जा सकेगा किंतु इंसान की सेक्स क्षमता मे सुधार करना आसान नहीं है। जैसे कोई व्यक्ति किसी फिमेल रोबोट के साथ सेक्स करता है तो फिमेल रोबोट को इस तरह से डिजायन किया जाएगा ताकि वह सेक्स के दौरान अधिक से अधिक आनन्द दे सके और इसके अंदर नये फेचर भी हमेशा से जुड़ते रहेंगे और सेक्स के अंदर आनन्द को बढ़ाने के लिये एक समय मे यह रोबोट इतने कारगर भी हो सकते हैं कि लोग आपस मे सेक्स करने की बजाया रोबोट को ही अधिक महत्व देने लगें।
0 Comments